इजराइल समर्थित मिलिशिया समूहों से गाजा शांति योजना पर खतरा

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |

गाजा, 30 सितम्बर (हि.स.)। गाजा में इजराइल समर्थित सशस्त्र मिलिशिया और गिरोहों का बढ़ता दखल वहां की मानवीय स्थिति को और बिगाड़ रहा है तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई शांति योजना के लागू होने की संभावनाओं को भी चुनौती दे रहा है।

पिछले कुछ महीनों से इजराइली सेना और सुरक्षा एजेंसियां गाजा में कुछ स्थानीय समूहों को हथियार और प्रशिक्षण देकर एक वैकल्पिक ताकत के रूप में तैयार कर रही हैं। इनका मकसद हमास का विकल्प खड़ा करना बताया जा रहा है। हाल के हफ्तों में यह रणनीति और तेज हो गई है।

‘पॉपुलर फोर्सेज’ नामक एक समूह, जिसका नेतृत्व यासिर अबू शबाब कर रहा है, गाजा के दक्षिणी हिस्सों में सक्रिय है। यह समूह गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन नामक संगठन द्वारा संचालित विवादास्पद राहत वितरण केंद्रों पर इजराइली बलों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

रिपोर्टों के अनुसार, अब गाजा के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनभर नए मिलिशिया समूह भी उभर आए हैं। खान यूनिस इलाके में सक्रिय नए संगठन के नेता होस्साम अल-अस्तल ने कहा, “लोग हमास से डरते हैं। लेकिन अब गाजा में उनके विकल्प मौजूद हैं। चाहे मैं रहूं या अबू शबाब, अब विकल्प हैं। मैं अपने शहर की रक्षा के लिए शैतान से भी हाथ मिला सकता हूं। हमास को गाजा छोड़ना ही होगा।”

इन मिलिशिया समूहों के फैलाव से राहत एजेंसियों के लिए काम करना और कठिन हो गया है। पहले से ही इजराइली पाबंदियों और भारी लॉजिस्टिक समस्याओं से जूझ रही एजेंसियां अब बढ़ते असुरक्षा माहौल से भी परेशान हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags