कैनबरा, 30 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को नेशनल हॉकी सेंटर में खेले गए मुकाबले में भारत ने कैनबरा चिल को 3-1 से पराजित किया।
मेजबान टीम ने शुरुआत में बढ़त बना ली थी, जब 11वें मिनट में नाओमी इवांस ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। हालांकि, भारत ने तेजी से वापसी की और दो मिनट बाद ही इशिका (13’) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबाव बनाए रखा और सोनम (27’) ने फील्ड गोल दागते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में इशिका (39’) ने अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया। अंतिम समय तक भारतीय डिफेंस मजबूत रहा और टीम ने जीत अपने नाम की।
इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक चार मैचों में दो जीत और दो हार दर्ज की है। भारतीय टीम अपना अंतिम मैच 2 अक्टूबर को कैनबरा चिल के खिलाफ खेलेगी।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय