नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। सरकारी कंपनी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनबीसीसी) और उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) ने अपने मुनाफे से सरकार को कुल 71.79 करोड़ रुपये का लाभांश (डिविडेंड) दिया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल को एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केपी महादेवस्वामी और एचएससीएल के अध्यक्ष ने औपचारिक रूप से यह चेक सौंपा।
इसकी जानकारी देते हुए मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा कि एनबीसीसी और एचएससीएल देश के निर्माण क्षेत्र में अच्छा काम कर रही हैं। एनबीसीसी गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने में मिसाल बन रही है, जबकि एचएससीएल भी मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करने में योगदान दे रही है। उन्होंने दोनों टीमों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
एनबीसीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23.34 करोड़ रुपये और 2025-26 के लिए 35.01 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। वहीं, एचएससीएल ने 11.25 करोड़ रुपये और 2.19 करोड़ रुपये का योगदान किया। दोनों कंपनियों से कुल मिलाकर 71.79 करोड़ रुपये सरकार को दिए गए।
इस मौके पर एनबीसीसी के निदेशक सलीम अहमद और अंजीव कुमार जैन सहित दोनों कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर