नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स की मजबूती के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार आठवें कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 10 मिनट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी भी आई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार हो गए। हालांकि खरीदारों ने दिन में कई बार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दबाव में ही बने रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत और निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर बैंकिंग, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट मे भी आज दबाव की स्थिति बनी रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.08 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिनभर के कारोबार में एनएसई में 2,761 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,270 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,491 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 176.83 अंक की मजबूती के साथ 80,541.77 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण पहले 10 मिनट में ही ये सूचकांक 312.88 अंक की तेजी के साथ 80,677.82 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10:30 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 475 अंक से अधिक टूट कर 163.79 अंक की कमजोरी के साथ 80,201.15 अंक के स्तर तक गिर गया। दिन के कारोबार में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाकर इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश की, जिससे इसकी स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 97.32 अंक की गिरावट के साथ 80,267.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 57.04 अंक उछल कर 24,691.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 10 मिनट में ही ये सूचकांक 96.90 अंक की मजबूती के साथ 24,731.80 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10:30 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 140 अंक से अधिक लुढ़क कर 47.20 अंक की कमजोरी के साथ 24,587.70 अंक तक आ गया। इसके बाद पूरे दिन शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 23.80 अंक की कमजोरी के साथ 24,611.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 1.83 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.50 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 1.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.14 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंटरग्लोब एवियशन 1.97 प्रतिशत, आईटीसी 1.40 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.25 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 1.12 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक