कनाडा सुपर 60 में खेलेंगे सुरेश रैना , टोरंटो सिक्सर्स से जुड़े

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना


वैंकूवर, 30 सितंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना कनाडा सुपर 60 लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे। यह टूर्नामेंट 8 से 13 अक्टूबर तक वैंकूवर के बीसी प्लेस में आयोजित होगा। रैना टोरंटो सिक्सर्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे। उनके शामिल होने से इस लीग को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और दर्शकों में रोमांच भी बढ़ेगा।

लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज रैना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर रहे हैं। इस बार वह एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय और आंद्रे फ्लेचर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे।

टोरंटो सिक्सर्स से जुड़ने को लेकर सुरेश रैना ने एक बयान में कहा, “मैं कनाडा सुपर 60 का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। यह उद्घाटन संस्करण है और पहले से ही खास महसूस हो रहा है। टोरंटो सिक्सर्स की टीम संतुलित है जिसमें बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कनाडाई प्रतिभाएं शामिल हैं। मैं उनके साथ खेलकर टीम की सफलता में योगदान देने के लिए तत्पर हूं।”

कनाडा सुपर 60 के संस्थापक और चेयरमैन अभिषेक शाह ने कहा, “हमें खुशी है कि सुरेश रैना इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। उनका अनुभव और स्टार वैल्यू युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत प्रेरणादायी होगी।”

वहीं, टोरंटो सिक्सर्स के सीईओ सामी फरीदी ने कहा, “हमारे लिए सुरेश रैना का टीम में होना सम्मान की बात है। वह वर्ल्ड कप विजेता रहे हैं और दुनिया के बड़े टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं। छोटे प्रारूप में उनका अनुभव हमारी टीम के लिए बड़ा लाभ होगा।”

टोरंटो सिक्सर्स का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ब्रैम्पटन ब्लिट्ज के खिलाफ होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags