बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ के लिए महिला टीम की घोषणा, मेजबानी करेगा भारत

युगवार्ता    30-Sep-2025
Total Views |
भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना


नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 14 से 16 नवंबर तक बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में होने वाले 2025 बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। यह पहली बार होगा जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ की मेजबानी करेगा।

टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। इसमें सहजा यमालापल्ली, श्रिवल्ली भामिदिपत्य, अंकिता रैना, रिया भाटिया और प्रार्थना थोम्बरे शामिल हैं। वैदेही चौधरी को रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। टीम की कप्तानी विशाल उप्पल करेंगे जबकि राधिका कानिटकर कोच की भूमिका निभाएंगी। टीम 4 नवंबर से बेंगलुरु में अभ्यास शिविर शुरू करेगी, जिसमें ज़ील देसाई और श्रुति आहलावत भी शामिल होंगी। वहीं, युवा खिलाड़ी माया राजेश्वरन, जो क्वालिफिकेशन राउंड में रिज़र्व टीम का हिस्सा थीं, को इस बार अंतिम टीम में जगह नहीं मिली है।

भारत को ग्रुप जी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला स्लोवेनिया और सातवीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड्स से होगा। ग्रुप स्टेज राउंड-रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसके विजेता को 2026 बिली जीन किंग कप क्वालिफ़ायर में जगह मिलेगी। अन्य दो टीमें अगले सीज़न के लिए अपने-अपने रीजनल ग्रुप I इवेंट्स में लौट जाएंगी।

इससे पहले अप्रैल 2025 में पुणे में खेले गए एशिया-ओशिनिया ग्रुप I में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने कोरिया गणराज्य को 2-1 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया और प्ले-ऑफ में जगह बनाई। उस समय भारत, न्यूज़ीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।

बिली जीन किंग कप, जिसे पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था, महिला टेनिस का विश्व कप माना जाता है। यह दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को टीम प्रारूप में एक मंच पर लाता है और प्रतिष्ठा के मामले में पुरुषों के डेविस कप के बराबर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags