नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स)। गुजरात के वडोदरा की कंपनी टेम्प्सेंस इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के मुताबिक टेम्प्सेंस इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया का 4 रुपये के अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 118 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों का निर्गम है। इसमें प्रमोटरों अमित तलेसरा, पुनीत तलेसरा और चंद्र प्रकाश तलेसरा ने 17,925,071 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा शेयर बेचने वाले अन्य शेयरधारक अंकित तलेसरा और निर्मल कुमार पांडे हैं। टेम्प्सेंस इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया 35.37 करोड़ रुपये के नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के विद्युत तापन समाधानों और विशेष केबल समाधानों के लिए कुछ पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए करेगी। इसके अलावा 55 करोड़ रुपये कंपनी के कुछ उधारों के पूर्व-भुगतान या पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान, और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाएंगे।
यह इश्यू सेबी आईसीडीआर विनियमों के अनुरूप बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से लाया जा रहा है, जिसमें 50 फीसदी तक योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कम से कम 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और कम से कम 35 फीसदी खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित है।
वडोदरा की कंपनी टेम्प्सेंस इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया 1990 में स्थापित यह एक थर्मल इंजीनियरिंग और विशेष केबल निर्माता कंपनी है, जो अनुकूलित तापमान संवेदन समाधान, विद्युत तापन समाधान और विशेष केबल के डिजाइन और निर्माण में लगी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर