लखनऊ, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सोमवार बीती रात प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में छापेमारी कर देश में कट्टरपंथी गतिविधियां के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान अलग-अलग जिलों से 4 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएस के आईजी पीके गौतम ने मंगलवार पत्रकारों को बताया कि सुलतानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफ़ील सलमानी, कानपुर के घाटमपुर से तौसीफ और रामपुर के सराय करीम से कासिम को गिरफ्तार किया गया है। चारों पाकिस्तान में कट्टरपंथी एवं जेहादी गतिविधियां चलाने वाले संगठन के संपर्क में थे।
आईजी एटीएस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में चारों कट्टरपंथियों से पता चला है कि ये लोग जिहाद करने और शरिया कानून लागू करने की मुहिम चलाने की योजना बना रहे थे। इसके लिए ये अपने समान कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को जोड़ रहे थे। इन कार्यों के लिए वे कई हिंसात्मक जिहादी साहित्यों का संकलन, लेखन और उनको प्रचारित-प्रसारित करने का कार्य कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। इनके अन्य साथियों और मददगारों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए अभियुक्तों के पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक