वाशिंगटन, 30 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूट्यूब अकाउंट निलंबन से जुड़े मुकदमे के निपटान के लिए यूट्यूब उन्हें दाे कराेड़ 45 लाख डॉलर (लगभग 217 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगा।
यह मुकदमा जनवरी 2021 में अमेरिकी कैपिटल हिल दंगे के बाद ट्रंप के यूट्यूब चैनल निलंबित किए जाने से जुड़ा था।
इस बीच सैन फ्रांसिस्काें स्थित उत्तरी कैलिफोर्निया के केंद्रीय जिला कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार यह समझौता ट्रंप और अन्य याचिकाकर्ताओं के साथ किया गया है जिसके मुताबिक दाे कराेड़ 45 लाख डालर ट्रंप को दिए जाएंगे।
ट्रंप ने जुलाई 2021 में यूट्यूब, फेसबुक (मेटा) और ट्विटर (अब एक्स) के खिलाफ मुकदमा दायर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि इन साेशल मीडिया मंचाें ने उनके रूढ़िवादी विचारों को अनुचित रूप से दबाया जो अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है।
इस बीच यूट्यूब के एक बयान के मुताबिक वह अपने प्लेटफॉर्म पर रूढ़िवादी विचाराें का सम्मान करता है। बयान के मुताबिक ट्रंप के अकाउंट काे पूर्व राष्ट्रपति जाे बाइडेन के कहने पर निलंबित किया गया था। समझौते के अनुसार ट्रंप को मिलने वाली दाे कराेड़ 20 लाख डालर की राशि का उपयोग व्हाइट हाउस में एक नए स्टेट बॉलरूम के निर्माण के लिए किया जाएगा जो राष्ट्रीय मॉल ट्रस्ट को दान के रूप में दिया जाएगा। शेष राशि अन्य याचिकाकर्ताओं के बीच वितरित की जाएगी जिसमें अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन, लेखिका नाओमी वुल्फ और अन्य शामिल हैं। इनके अकाउंट भी निलंबित किए गए थे।
यह समझौता ट्रंप की कानूनी जीतों की लंबी फेहरिस्त में शामिल हाे गया है। जनवरी में मेटा ने दाे कराेड़ पांच लाख डालर और फरवरी में एक्स ने एक कराेड़ डॉलर का भुगतान कर ऐसे ही मुकदमे सुलझाए।
इस बीच ट्रंप के वकील जॉन कोले ने कहा कि यदि ट्रंप पुनः निर्वाचित न होते तो हम कोर्ट में सदियों तक लड़ते रहते। हालांकि यूट्यूब ने अभी इस बारे मेें कोई टिप्पणी नहीं की। ट्रंप के अकाउंट काे 2023 में बहाल कर दिया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल