सर्राफा बाजार में सस्ती हुई चांदी, 4 हजार रुपये तक गिरे भाव

युगवार्ता    10-Jan-2026
Total Views |
प्रतीकात्मक


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत ने लगातार दूसरे दिन गोता लगाया है। आज देश के अलग-अलग सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 3,000 से लेकर 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। भाव में आई इस गिरावट के कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में आज चांदी 2,48,700 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,67,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 3,000 रुपये की गिरावट आने के कारण आज ये चमकीली धातु 2,48,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,48,700 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,49,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 2,49,200 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,48,800 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

हैदराबाद में चांदी 4,000 रुपये सस्ती होकर 2,66,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 4,000 रुपये कमजोर होकर 2,67,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी के भाव में अगले सप्ताह भी उतार चढ़ाव जारी रह सकता है। कैपेक्स गोल्ड एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता के मुताबिक ब्लूमबर्ग कमोडिटी इंडेक्स (बीसीओएम) की एनुअल रीबैलेंसिंग ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव की स्थिति बना दी है, जिसकी वजह से सोना और चांदी दोनों के भाव में दबाव बना हुआ है। इसी तरह कॉपर और एल्युमिनियम जैसी कमोडिटी पर भी दबाव की स्थिति बन गई है।

बताया जा रहा है कि नौ जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाली रीबैलेंसिंग की प्रक्रिया के दौरान इंडेक्स से जुड़ी फंड फ्लो एक्टिविटीज सोना और चांदी पर निगेटिव असर डाल सकती हैं। इस प्रक्रिया के कारण गोल्ड, सिल्वर और एल्युमिनियम जैसी कमोडिटीज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। दूसरी ओर, नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल और कोको जैसी कमोडिटीज को इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में फायदा मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिबैलेंसिंग की वजह से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट आई है, जिसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी इस चमकीली धातु की कमजोरी के रूप में नजर आ रहा है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Tags