राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जदुमणि सिंह ने पवन बरतवाल को हराकर जीता पहला स्वर्ण, सर्विसेज रहा शीर्ष पर

युगवार्ता    10-Jan-2026
Total Views |
राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जदुमणि सिंह ने पवन बरतवाल को हराकर जीता पहला स्वर्ण


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। बॉक्सिंग वर्ल्ड कप फाइनल्स के रजत पदक विजेता जदुमणि सिंह ने शानदार आक्रामकता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50-55 किग्रा श्रेणी में अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीत लिया। उन्होंने अपने ही सर्विसेज (एसएससीबी) साथी और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पवन बरतवाल को सर्वसम्मत 5-0 से पराजित किया। यह मुकाबला शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एलीट पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में खेला गया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) ने कुल 12 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। एसएससीबी ने पुरुष वर्ग में 9 और महिला वर्ग में 3 स्वर्ण पदक जीते। यह पहला अवसर था जब पुरुष और महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप एक ही स्थान पर एक साथ आयोजित की गईं, जिसमें देशभर से करीब 600 मुक्केबाजों ने भाग लिया।

फाइनल के दिन कई नामी मुक्केबाज रिंग में उतरे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जदुमणि सिंह और पवन बरतवाल के मुकाबले की रही। दोनों ने पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन इस मुकाबले में जदुमणि पूरी तरह हावी रहे और निर्णायकों ने उन्हें एकतरफा विजेता घोषित किया।

अन्य मुकाबलों में एसएससीबी के आदित्य प्रताप ने पुरुषों की 60-65 किग्रा श्रेणी में हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जमवाल को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं पुरुषों की 75-80 किग्रा श्रेणी में अंकुश ने मलसॉमतलुआंगा को मात देकर अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग में भी कई नए चैंपियन उभरे। एसएससीबी की प्रीति (51-54 किग्रा) और प्रांजल यादव (60-65 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि रेलवे की प्रिया (57-60 किग्रा) और अल्फियान खान (80+ किग्रा) ने अपने-अपने वर्ग में पहली बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं, विश्व चैंपियन मीनाक्षी ने महिलाओं की 45-48 किग्रा श्रेणी में आरएसपीबी की मंजू रानी को 5-0 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। तेलंगाना की दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने 48-51 किग्रा वर्ग के फाइनल में हरियाणा की नीतू को समान अंतर से पराजित किया।

टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहैन ने महिलाओं की 70-75 किग्रा श्रेणी में रेलवे की सनमाचा चानू थोखचोम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस तरह राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन रोमांचक मुकाबलों और नए-पुराने सितारों के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags