टी20 विश्व कप से बाहर किए जाने पर शुभमन गिल ने कहा— चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं

युगवार्ता    10-Jan-2026
Total Views |
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल


वडोदरा, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल ने आगामी टी20 विश्व कप 2026 की टीम से बाहर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मुकाबले से पहले गिल ने कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं और टीम को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

गिल ने प्री मैच प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा, “मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं। टी20 विश्व कप के लिए टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जहां हूं, वहीं होना मेरे लिए लिखा है। जो मेरी किस्मत में है, उसे कोई नहीं छीन सकता। एक खिलाड़ी हमेशा देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है और चयनकर्ताओं ने अपना फैसला लिया है।”

हाल के दिनों में टी20 प्रारूप में गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, जिसके चलते टीम प्रबंधन ने ‘टीम कॉम्बिनेशन’ को ध्यान में रखते हुए उन्हें विश्व कप टीम से बाहर रखने का फैसला किया। उनकी जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी20 उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इस बीच, वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म भारत की बड़ी ताकत माना जा रहा है। टी20 विश्व कप से एक महीने से भी कम समय पहले होने वाली इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए कोहली और रोहित ने बड़े रन बनाए थे, जिससे साफ है कि वे अब भी शीर्ष स्तर पर हैं।

हालांकि, टी20 टीम से बाहर होने के बाद गिल का वनडे सीरीज में प्रदर्शन भी चर्चा में रहेगा। चोटों के कारण वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे में अधिकतर मुकाबले नहीं खेल पाए थे। गिल की वापसी से यशस्वी जायसवाल का टॉप ऑर्डर में स्थान खतरे में पड़ सकता है, जबकि श्रेसय अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता आने की उम्मीद है।

केएल राहुल का निचले क्रम में बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में स्थान तय माना जा रहा है, जिससे ऋषभ पंत को एक बार फिर वनडे टीम में बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को टी20 जिम्मेदारियों के मद्देनजर वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे, जबकि स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे।

यह मुकाबला कोटांबी स्थित नए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पहली बार पुरुषों का अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो रहा है। न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज नए और युवा खिलाड़ियों को परखने का मौका होगी, हालांकि कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद कीवी टीम मजबूत चुनौती पेश करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags