कांटे की टक्कर में यूपी वॉरियर्स पर मिली जीत शानदार रही : गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर

युगवार्ता    10-Jan-2026
Total Views |

नवी मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में गुजरात जायंट्स ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के बाद टीम के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने खिलाड़ियों के संयम और प्रदर्शन की जमकर सराहना की।

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने कप्तान एश्ले गार्डनर के दमदार अर्धशतक और डेब्यू मैच खेल रहीं अनुष्का शर्मा की बेहतरीन पारी के सहारे 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में टीम का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। अनुष्का ने 30 गेंदों पर 44 रन की तेज पारी खेली, जबकि सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम और भारती फुलमाली ने भी उपयोगी योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 197 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहम और सोफी डिवाइन ने दो-दो विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की रन गति पर अंकुश लगाया।

मैच के बाद कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, “करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करना हमेशा खास होता है। पिछले कुछ वर्षों में कई बार हमने बड़े स्कोर बनाए, लेकिन आखिरी ओवरों में जीत हाथ से निकल गई। इस बार खिलाड़ियों ने दबाव में धैर्य बनाए रखा, जो बेहद सराहनीय है।”

उन्होंने गेंदबाजी पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम के गेंदबाजों को लेकर कोई चिंता नहीं है। “हम जानते हैं कि ऐसे मैदानों और मजबूत बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ चौके-छक्के लगेंगे, लेकिन अहम मौकों पर सही प्रतिक्रिया देना जरूरी होता है, और हमारी गेंदबाजी इकाई इसमें सफल रही,” उन्होंने जोड़ा।

क्लिंगर ने युवा डेब्यूटेंट अनुष्का शर्मा की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अनुष्का में अपार प्रतिभा है। वह क्रीज पर समय लेती हैं, गेंद को शानदार तरीके से टाइम करती हैं और हर तरह से रन बना सकती हैं। अगर वह इसी तरह मेहनत करती रहीं, तो उनका भविष्य उज्ज्वल है।”

गुजरात जायंट्स अब अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैदान पर रविवार को खेलेगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags