नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : महिला वर्ग में केरल और रेलवे के बीच होगा फाइनल

युगवार्ता    10-Jan-2026
Total Views |
नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप


—सेमीफाइनल में केरल ने हरियाणा और रेलवे ने राजस्थान को दी शिकस्त

वाराणसी, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अपने अन्तिम पड़ाव पर है। वाराणसी नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के सातवें दिन शनिवार को महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त घमासान देखने को मिला। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केरल और रेलवे की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केरल और हरियाणा के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में केरल ने हरियाणा को 3-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। ​मैच की शुरुआत से ही केरला की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया। केरल की अनाघा आर. ने पूरे मैच के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की वाहवाही लूटी। उनके दमदार स्मैश और सटीक सर्विस का हरियाणा के पास कोई जवाब नहीं था। खेल के पहले दो सेट केरला ने 25-19 और 25-21 से आसानी से अपने नाम किए। तीसरा सेट इस चैंपियनशिप के सबसे यादगार सेटों में से एक रहा। हार की कगार पर खड़ी हरियाणा की टीम ने पलटवार किया और स्कोर को 33-33 की बराबरी पर ला खड़ा किया। हरियाणा की ओर से निशा और पूजा ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में केरला की अन्न मैथ्यू , एंजल थॉमस और एन वी जैकब के अनुभव ने मैच केरल के पक्ष में मोड़ दिया। केरल ने यह सेट 35-33 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। केरल की अनाघा आर. ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। भूमिका और नंदना ने डिफेंस में मजबूती प्रदान की। हरियाणा की लिबेरो सविता और तनु राठी ने हार नहीं मानी, लेकिन टीम का साथ पर्याप्त नहीं रहा।

—​रेलवे की रफ़्तार के आगे थमा राजस्थान

दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने राजस्थान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहे इस मुकाबले में महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कराया। रेलवे ने मैच की आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले दो सेट 25-13 और 25-16 के बड़े अंतर से जीते। तीसरे सेट में राजस्थान ने जबरदस्त वापसी की और 26-24 से सेट जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन चौथे सेट में रेलवे ने फिर से लय हासिल की और 25-19 से जीत दर्ज कर मैच 3-1 से अपने नाम कर लिया। ​रेलवे की टीम ने अपनी सधी हुई रणनीति और अनुभव से राजस्थान को पस्त किया। रेलवे की रुक्साना खातून ने शुरुआती सेट में राजस्थान के डिफेंस को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उनकी सर्विस और सूझबूझ रेलवे की जीत की नींव बनी। वहीं, नेट पर अपनी फुर्ती के लिए मशहूर कविता ने ब्लॉक और स्मैश के बीच शानदार संतुलन बनाए रखा। 25-13 के पहले सेट में उनकी भूमिका 'गेम चेंजर' रही। जबकि एस. शालिनी ने कोर्ट के हर कोने को कवर किया। उनके सटीक प्लेसमेंट ने रेलवे को तीसरे सेट की हार के बाद चौथे सेट (25-19) में वापसी कराने में मदद की। डी.पी. एझिलमथी अनुभवी एझिलमथी ने टीम के 'अटैक' को दिशा दी। कठिन समय में शांत रहकर अंक बटोरना उनकी खासियत रही। जेसना एन.टी. लिबरो के रूप में असंभव गेंदों को उठाकर रेलवे के काउंटर-अटैक को जीवित रखा। प्रेरणा पाल ने राजस्थान की दिग्गज खिलाड़ियों को अपने ब्लॉक से रोके रखा। वह टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरीं। हालांकि राजस्थान की टीम ​भले ही मैच हार गया, लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने जिस तरह 26-24 से जीत दर्ज की, उसने स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को खड़े होने पर मजबूर कर दिया। कविता देवी राजस्थान की दमदार स्मैश ने रेलवे जैसी मजबूत टीम को भी तीसरे सेट में बैकफुट पर ला दिया। पूजा ने मैच के सबसे लंबे रैलियों में पूजा का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा।

राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के दौरान बीएचयू कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, एमएलसी विनीत सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Tags