ईरान पर संभावित हमले में अमेरिका का साथ देने के लिए इजराइल ने शुरू की तैयारी

युगवार्ता    11-Jan-2026
Total Views |
e7e7b104454c4ff2ab3f1ab08abffc6a_1654448809.jpg


- इस्लामिक गणराज्य ने भी अमेरिका और इजराइल को माकूल जवाब देने का किया ऐलान

वाशिंगटन/तेहरान, 11 जनवरी (हि.स.)। इस्लामिक गणराज्य ईरान में अली खामेनेई शासन के खिलाफ शुरू देशव्यापी प्रदर्शन के बीच अमेरिका के सैन्य हमले के संकेत देते ही इजराइल ने भी आक्रमण की तैयारी शुरू कर दी है। इस हलचल के बीच इस्लामिक गणराज्य संसद के अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो ईरान पीछे नहीं हटेगा। वह अमेरिका और इजराइल को माकूल जवाब देगा।

ईरान इंटरनेशनल ने एक दूसरे संचार सूचना माध्यम के हवाले से प्रसारित अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यह कहने के बाद इजराइल हाई अलर्ट पर है कि अमेरिका ईरान के प्रदर्शनकारियों की मदद के लिए तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल के दिनों में प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के खिलाफ बार-बार चेतावनी दी है और शनिवार को कहा कि अमेरिका प्रदर्शनकारियों की मदद के लिए हर तरह से तैयार है। ट्रंप ने कथित रूप से सैन्य अधिकारियों से आक्रमण के विकल्पों पर चर्चा करनी शुरू कर दी है।

इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को फोन बातचीत में ईरान में अमेरिकी दखल की संभावना पर चर्चा की। साथ ही दोनों ने ईरान के अलावा गाजा और सीरिया में विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा की। वहीं, ईरान के हालत से दुखी हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में ईरान में प्रदर्शनकारियों के लिए समर्थन जताया। रोलिंग ने कहा कि यह अपनी आजादी के लिए लड़ रहे ईरानियों के साथ एकजुटता दिखाने का है।

दूसरी ओर इस्लामिक गणराज्य ईरान की संसद के स्पीक मोहम्मद बाघर गालिबफ ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका सैन्य हमला करता है तो इजराइल और अमेरिका की सैन्य और शिपिंग सुविधाएं निशाने पर होंगी। यह चेतावनी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तेहरान को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई को लेकर दी गई चेतावनियों के बाद आई है।

गालिबफ ने कहा, ईरान आत्मरक्षा के दायरे में हर तरह के कदम उठाएगा। इससे अमेरिका का दंभ चूर-चूर हो जाएगा। ट्रंप ईरान की क्षमता को कमतर आंक रहे हैं। उनका वह भ्रम भी दूर हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags