
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स)। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2517 को चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति के कारण सोमवार सुबह जयपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बीमार यात्री को उतारने के बाद फ्लाइट को वापस विजयवाड़ा के लिए रवाना किया गया। इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
नई दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2517 में एक बुजुर्ग यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। इसके बाद फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया और एटीसी से अनुमति लेने के बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर राहुल कुमार ने रनवे पर फ्लाइट के लैंड करते ही तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को उतारकर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद यात्री को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर यात्री का इलाज शुरू हुआ।
‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस उड़ान का संचालन ए320 विमान से हुआ था। फ्लाइट दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही थी। इस दौरान यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद जयपुर डायवर्ट करके इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। अब यात्री की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यात्री को उतारने के बाद फ्लाइट को वापस विजयवाड़ा के लिए रवाना किया गया। फिलहाल, जवाहर सर्किल स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में यात्री का इलाज चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर