मणिपुर में एक करोड़ की याबा गोलियाें के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

युगवार्ता    12-Jan-2026
Total Views |
Image of the Three Arrested peddlers With huge cache of Yaba Tablets in Manipur.


तेंगनौपाल (मणिपुर), 12 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सुरक्षा बलों ने चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के दौरान तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 5.89 किलो याबा गोलियां बरामद की हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर तेंगनौपाल थाना क्षेत्र में एक वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में याबा गोलियां बरामद हुईं, जिससे सीमावर्ती जिले के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास का खुलासा हुआ।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जेम्स बैटे (28), हटनेइकिम बैटे (50) और डेविड टी मेट (41) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थों की मात्रा और कीमत संगठित तस्करी की ओर इशारा करती है।

याबा, जिसे थाई भाषा में “क्रेजी मेडिसिन” कहा जाता है, मेथामफेटामिन का टैबलेट रूप है और इसे अत्यंत खतरनाक उत्तेजक नशा माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार, इसकी शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पूर्वी एशिया में हुई थी और बाद में यह दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में व्यापक रूप से फैल गया।

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों के स्रोत का पता लगाने और सीमा पार सक्रिय बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क से संभावित संबंधों की जांच के लिए आगे की जांच जारी है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags