नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन में देउवा नेतृत्व वाली केंद्रीय समिति भंग का प्रस्ताव

युगवार्ता    12-Jan-2026
Total Views |
नेपाली कांग्रेस महामंत्री गगन थापा


काठमांडू, 12 जनवरी (हि.स.)। नेपाली कांग्रेस का दूसरा विशेष महासम्मेलन शेर बहादुर देउवा के नेतृत्व वाली वर्तमान केंद्रीय कार्यसमिति को भंग करने जा रहा है। काठमांडू के भृकुटीमंडप में महाधिवेशन की शुरुआत में सोमवार को पारित कार्यविधि में इसकी प्रक्रिया तय की गई है।

कार्यविधि के बिंदु 5(घ) के अनुसार नेपाली कांग्रेस के 14वें महाधिवेशन 2078 में निर्वाचित वर्तमान केंद्रीय कार्यसमिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, इसलिए उसे भंग करके पार्टी के 15वें महाधिवेशन के पूर्ण होने तक नई केंद्रीय समिति का चुनाव किया जाएगा। कार्यविधि में नई केंद्रीय कार्यसमिति के निर्वाचन का ढांचा भी स्पष्ट किया गया है। इसके तहत 14वें महाधिवेशन के बाद विभिन्न तिथियों में गठित केंद्रीय निर्वाचन समिति, केंद्रीय अनुशासन समिति तथा लेखा समिति को नेपाली कांग्रेस विधान, 2017 (संशोधित) के अनुरूप भंग किया जाएगा।

विधान के अनुच्छेद 35 के अनुसार विशेष केंद्रीय महासम्मेलन के दौरान नई केंद्रीय कार्यसमिति के चुनाव के लिए एक समन्वयक सहित पांच सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही सम्मेलन में लिए गए निर्णयों की समीक्षा एवं सत्यापन के लिए एक समन्वयक सहित पाँच सदस्यीय निर्णय सत्यापन समिति भी बनाई जाएगी। कार्यविधि में यह भी प्रावधान किया गया है कि वर्तमान केंद्रीय कार्यसमिति और केंद्रीय कार्य निष्पादन समिति द्वारा पहले लिए गए निर्णयों की आवश्यकता अनुसार समीक्षा, संशोधन या निरस्तीकरण किया जा सकता है। साथ ही विशेष केंद्रीय महाधिवेशन की वैधता की औपचारिक स्वीकृति का भी प्रावधान रखा गया है।

इस कार्यविधि के पारित होने के साथ ही नेपाली कांग्रेस ने अपने 15वें महाधिवेशन से पहले नए नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से आगे बढ़ा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags