
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। सीबीआई मुख्यालय में उनसे करूर भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ शुरू हो गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक सीबीआई दफ्तर के बाहर जुटे हैं।
समर्थक उनकी पार्टी का झंडा हाथों में लिए सुबह से बाहर खड़े हैं। इस दौरान समर्थकों ने अभिनेता विजय के लिए नारेबाजी भी की।
यह पेशी 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके के एक चुनावी अभियान कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ी है, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। घटना की जांच सीबीआई कर रही है।
सीबीआई ने इस महीने की शुरुआत में विजय को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 179 के तहत नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। नोटिस में 6 जनवरी को पेश होने की तारीख दी गई थी।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर