यूपी वॉरियर्स का विशेष डब्ल्यूपीएल मुकाबला लड़कियों की शिक्षा को समर्पित

युगवार्ता    13-Jan-2026
Total Views |
जिनिशा शर्मा, निदेशक, कैपरी स्पोर्ट्स


मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के दौरान यूपी वॉरियर्स ने खेल के माध्यम से सामाजिक बदलाव को आगे बढ़ाते हुए एक खास पहल की घोषणा की है। टीम 17 जनवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अपने मुकाबले को लड़कियों की शिक्षा के समर्थन में समर्पित करेगी। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों के लिए निःशुल्क, लचीली और आजीवन शिक्षा के महत्व को सामने लाना है।

इस अभियान के तहत यूपी वॉरियर्स ने ‘एजुकेट गर्ल्स’ नामक सामाजिक संस्था के साथ साझेदारी की है, जो देश के वंचित समुदायों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इस सहयोग के माध्यम से उन लड़कियों के लिए ओपन स्कूलिंग जैसे विकल्पों को रेखांकित किया जाएगा, जो सामाजिक, आर्थिक या व्यक्तिगत कारणों से औपचारिक शिक्षा से दूर हो गई थीं।

ओपन स्कूलिंग व्यवस्था छात्रों को बिना नियमित स्कूल जाए 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने का अवसर देती है। यह मॉडल खासतौर पर किशोरियों, युवा महिलाओं, खिलाड़ियों और पहली पीढ़ी की शिक्षार्थियों के लिए दूसरी शैक्षणिक शुरुआत का रास्ता खोलता है।

यूपी वॉरियर्स इस विशेष मैच के जरिए प्रसारण मंचों, स्टेडियम गतिविधियों और प्रशंसकों की भागीदारी के माध्यम से शिक्षा से जुड़ी इस मुहिम को व्यापक स्तर पर पहुंचाएगी। मैच के दौरान टीम एक विशेष संस्करण की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी, जिस पर ‘एजुकेट गर्ल्स’ से जुड़ी लड़कियों द्वारा अपने भविष्य के नाम लिखे गए संदेश अंकित होंगे। यह जर्सी सपनों, उम्मीदों और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगी।

यूपी वॉरियर्स प्रबंधन का कहना है कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक संवाद को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम भी है। इस पहल के जरिए टीम यह संदेश देना चाहती है कि शिक्षा जीवन के किसी भी मोड़ पर दोबारा शुरू की जा सकती है।

इस विशेष मुकाबले के साथ यूपी वॉरियर्स ने यह स्पष्ट किया है कि महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ उसका सामाजिक प्रभाव भी उतना ही मजबूत होना चाहिए।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags