टाटा मोटर्स ने 'पंच' का नया अवतार पेश किया, शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये

युगवार्ता    13-Jan-2026
Total Views |
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के नए 'पंच' का जारी प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 13 जनवरी (हि.स)। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) ने एसयूवी खंड पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल 'पंच' को अब नए अवतार में पेश किया है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि कंपनी अपने लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल ‘पंच’ को नए अवतार में पेश किया है। टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प से लैस इस मॉडल की शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है।

चंद्रा ने कहा कि नई टाटा पंच फ़ेसलिफ़्ट में अब 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जो 118बीएचपी का पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। देश में यात्री वाहनों की बिक्री वर्ष 2026 में करीब 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। इसमें एसयूवी खंड की भूमिका अहम रहने की संभावना है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags