पानी में डूबने से हुई जुबीन गर्ग की मौत, सिंगापुर की अदालत में अहम खुलासे

युगवार्ता    14-Jan-2026
Total Views |
जुबीन


गुवाहाटी, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत पानी में डूबने से हुई थी। यह जानकारी सिंगापुर की एक अदालत में सुनवाई के दौरान सामने आई, जहां मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा हुआ।

घटना की जांच कर रही सिंगापुर पुलिस ने अदालत को बताया गया कि पानी में उतरने से पहले जुबीन गर्ग ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। सुरक्षा उपायों की अनदेखी को इस हादसे की एक बड़ी वजह माना जा रहा है।

सुनवाई के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि समुद्र में तैरने से पहले यॉट पर शराब पार्टी हुई थी। इन तथ्यों के सामने आने के बाद हादसे के हालात और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मामला अभी अदालत में विचाराधीन है और आगे की सुनवाई के साथ साक्ष्यों व गवाहों की जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में तैराकी के दौरान जुबीन गर्ग समुद्र में डूब गए थे। उनकी मौत को लेकर 14 जनवरी 2026 से सिंगापुर की अदालत में कोरोनर इंक्वायरी (मृत्यु की न्यायिक जांच) शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि यह घटना किन परिस्थितियों में हुई।

सिंगापुर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार के आपराधिक या हिंसक कृत्य के संकेत से इनकार किया है। मामले को कोरोनर (मृत्यु के कारण और तरीके की जांच ) के नियमों के तहत आगे की जांच के लिए भेजा गया है और साक्ष्यों व गवाहों की पड़ताल जारी है।

इस घटना की जांच सिंगापुर पुलिस के साथ-साथ असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी कर रही है। बीते वर्ष असम में इस मामले से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे और गिरफ्तारियां भी हुई थीं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Tags