राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर, भागीरथपुरा में दूषित पानी से मृत लोगों के परिजनों से मिलेंगे

युगवार्ता    14-Jan-2026
Total Views |
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार (17 जनवरी) को मध्य प्रदेश के इंदौर आएंगे। इस दौरान वह भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

इसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास रखेंगे। साथ ही गांधी प्रतिमाओं के सामने धरना देकर भजन गाएंगे।

कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बुधवार काे बताया कि राहुल गांधी के आने की तारीख ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने तय की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। 17 जनवरी को राहुल गांधी के इंदौर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान वे मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। राहुल गांधी के इंदौर प्रवास का फिलहाल अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मुद्दे पर प्रदेश की सियासत भी गरमा चुकी है। कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को घेर रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस इंदौर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। भागीरथपुरा मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर में बीती 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकाली थी। इस यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Tags