तीन देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे

युगवार्ता    14-Jan-2026
Total Views |
त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त चंद्रदथ सिंह बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपना परिचय पत्र सौंपते हुए


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में तीन देशों के राजदूतों की तरफ से दिए गए उनके परिचय पत्र स्वीकार किए।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार, परिचय पत्र सौंपने वालों में त्रिनिदाद और टोबैगो के उच्चायुक्त चंद्रदथ सिंह, ऑस्ट्रिया के राजदूत डॉ. रॉबर्ट ज़िशग और अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर शामिल थे।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सभी राजदूतों का स्वागत किया और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags