
साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आवारापन' से इमरान हाशमी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। फिल्म के गीत और संगीत आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं, जिसकी वजह से यह फिल्म बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मानी जाती है। अब लंबे इंतज़ार के बाद 'आवारापन-2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीक्वल के ज़रिए इमरान हाशमी एक बार फिर अपने उसी पुराने, गंभीर और दमदार अंदाज़ में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में इमरान हाशमी ने सीक्वल आने में हुई देरी की वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह तभी 'आवारापन-2' करना चाहते थे, जब इसकी कहानी पहली फिल्म के स्तर की हो। हाशमी के मुताबिक वह लंबे समय तक एक मजबूत और प्रभावशाली स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जब लेखक बिलाल सिद्दीकी एक सशक्त कहानी लेकर आए, तभी उन्होंने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
फिलहाल 'आवारापन-2' का प्रोडक्शन जोरों पर है। कुछ समय पहले सेट से इमरान हाशमी का लंबे बालों वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी। फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं, जबकि निर्माता महेश भट्ट हैं। इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक और थाईलैंड जैसे विदेशी लोकेशन्स पर की जा रही है। खास बात यह भी है कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी भी इस सीक्वल का हिस्सा होंगी। 'आवारापन-2' के अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे