
रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। वेदांता कलिंगा लांसर्स ने पुरुष वर्ग की हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए हैदराबाद तूफान्स को 1-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह लांसर्स की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत रही। मैच का एकमात्र गोल अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने दागा।
रांची स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की शुरुआत बेहद संतुलित रही। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां दोनों ने बराबर संख्या में सर्कल एंट्री दर्ज की। हालांकि गेंद पर अधिक नियंत्रण हैदराबाद तूफान्स के पास रहा, लेकिन गोल की दिशा में पहला खतरनाक प्रयास कलिंगा लांसर्स ने किया। लियाम हेंडरसन को शुरुआती बढ़त दिलाने का मौका मिला, लेकिन गोलकीपर जीन-पॉल डैनेबर्ग ने शानदार बचाव कर स्कोर को बराबरी पर बनाए रखा।
दूसरे क्वार्टर में खेल की गति और तेज हो गई। दोनों टीमों ने आक्रमण तेज करते हुए एक-एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। इस चरण में हैदराबाद तूफान्स ने दबदबा बनाते हुए अधिक सर्कल एंट्री की, लेकिन गोल के लिहाज से किस्मत उनका साथ नहीं दे सकी। वहीं, लांसर्स एक बार फिर बढ़त के करीब पहुंचे जब लियाम हेंडरसन का शक्तिशाली शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
तीसरे क्वार्टर में भी हैदराबाद तूफान्स ने खेल की रफ्तार पर नियंत्रण बनाए रखा और लांसर्स की रक्षा पंक्ति को तोड़ने के प्रयास किए। लेकिन खेल के प्रवाह के विपरीत, वेदांता कलिंगा लांसर्स ने बढ़त हासिल कर ली। 40वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने सटीक ड्रैग फ्लिक के जरिए गेंद को जाल में पहुंचाया। यह उनका इस सत्र का पांचवां गोल रहा। बढ़त मिलने के बाद लांसर्स ने गेंद पर पकड़ बनाए रखी और मजबूत रक्षात्मक रणनीति अपनाई।
अंतिम क्वार्टर में भी कलिंगा लांसर्स की रक्षापंक्ति बेहद अनुशासित नजर आई। हैदराबाद तूफान्स के पास गेंद का नियंत्रण तो रहा, लेकिन वे गोल के स्पष्ट मौके बनाने में असफल रहे। इसके उलट, लांसर्स ने तेज काउंटर अटैक के जरिए अधिक प्रभावी प्रयास किए और पेनल्टी कॉर्नर भी अर्जित किए। आखिरी पंद्रह मिनट में तूफान्स एक भी शॉट ऑन टारगेट नहीं ले सके।
अंततः वेदांता कलिंगा लांसर्स ने संयमित प्रदर्शन के साथ मुकाबला अपने नाम किया और इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय