ईरान के हवाई क्षेत्र बंद किए जाने से एयर इंडिया और इंडिगो की कुछ उड़ानें रद्द

युगवार्ता    15-Jan-2026
Total Views |
एयर इंडिया और इंडिगो के विमान का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 15 जनवरी (हि.स.)। ईरान-अमेरिका में जंग की आहट के बीच ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने का असर भारतीय विमानन कंपनियों पर साफ दिखाई देने लगा है। एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार को अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी, जबकि कई अन्य सेवाओं में देरी हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने दी जानकारी में बताया कि ईरान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण अमेरिका और यूरोप जानेवाली एयर इंडिया की उड़ानें तथा सीआईएस देशों, यूरोप और तुर्किये के लिए इंडिगो की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि टाटा समूह की एयर इंडिया ने अमेरिका के लिए कम से कम तीन अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि यूरोप के लिए उसकी कुछ सेवाओं के संचालन में देरी होगी।

एयर इंडिया ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक एडवाइजरी में कहा क‍ि ईरान में बन रहे हालात, उसके एयरस्पेस के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस इलाके के ऊपर से जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स अब दूसरे रास्ते का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे देरी हो सकती है। एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स, जिनके लिए अभी रूट बदलना मुमकिन नहीं है, उन्हें कैंसिल किया जा रहा है।

एयरलाइन ने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें। इस अप्रत्याशित रुकावट के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया को खेद है। हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इंडिगो ने भी ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी यात्रा सलाह में कहा है क‍ि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद करने के कारण हमारी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। हमारी टीमें स्थिति का जायज़ा लेने और प्रभावित ग्राहकों को सबसे अच्छे विकल्प देकर मदद करने के लिए पूरी लगन से काम कर रही हैं।

एयरलाइन ने कहा क‍ि यह स्थिति हमारे कंट्रोल से बाहर है और हमें आपके यात्रा प्लान में हुई परेशानी के लिए खेद है। अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित हुई है, तो हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपनी पसंद के अनुसार, फ्लेक्सिबल रीबुकिंग ऑप्शन देखने या रिफंड क्लेम करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं। हम आपको इस बदलती हुई स्थिति के बारे में जानकारी देते रहेंगे और आपका साथ देंगे। आपके लगातार धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद। इंडिगो के पास 400 से अधिक विमान हैं और यह कंपनी 45 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।

इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी परामर्श जारी करते हुए कहा कि ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags