चार महानगरों में मौसम की सटीक जानकारी के लिए लगेंगी 200 नई ऑटोमैटिक वेदर स्टेशनः डॉ. जितेन्द्र सिंह

युगवार्ता    15-Jan-2026
Total Views |
मौसम


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार शहरों में मौसम की सटीक और ताज़ा जानकारी देने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। साल 2026 में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और पुणे में 50-50 ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन लगाए जाएंगे। इस तरह कुल 200 नए वेदर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इससे शहरों में बहुत छोटे इलाके तक का मौसम पूर्वानुमान (हाइपर-लोकल फोरकास्ट) मिल सकेगा। अचानक तेज़ बारिश, तूफान, गर्मी की लहर और दबाव में बदलाव जैसी घटनाओं की जानकारी समय पर मिल पाएगी, जिससे जान-माल की सुरक्षा में मदद मिलेगी।

यह घोषणा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 151वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मौसम विभाग ने पिछले कुछ वर्षों में तकनीक के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। आज मौसम पूर्वानुमान पहले से 40–50 प्रतिशत अधिक सटीक हो गया है। वहीं, चक्रवातों के रास्ते की भविष्यवाणी भी काफी बेहतर हुई है।

मंत्री ने बताया कि नए वेदर स्टेशन से मिलने वाला डेटा खेती, विमानन सेवा, शहरी योजना और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में बहुत उपयोगी होगा। सरकार का उद्देश्य है कि डेटा के आधार पर शहरों के लिए अलग-अलग मौसम जानकारी तैयार की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “मिशन मौसम” योजना सरकार की मौसम विज्ञान और जलवायु सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दिखाती है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि भारत अब पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और श्रीलंका को भी मौसम और आपदा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहा है।

इसके अलावा, मौसम विभाग देशभर में नए क्षेत्रीय मौसम केंद्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags