नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कानपुर में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ कथित अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना 5 जनवरी 2026 की रात की है, जब पीड़िता को उसके घर के पास से अगवा कर लिया गया था। आरोपितों ने किशोरी को रेलवे लाइन के पास ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसमें दावा किया गया है कि आरोपितों में से एक की पहचान उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के रूप में की गयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब पीड़िता का परिवार एफआईआर दर्ज कराने के लिए 'भीमसेन पुलिस चौकी' पहुंचा, तो पुलिस ने कथित तौर पर उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद परिवार ने 'सचेंडी पुलिस स्टेशन' में जाकर कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
आयोग ने रिपोर्ट में अब तक की गई कार्रवाई और आरोपितों की स्थिति का विवरण मांगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी