आनंद शुक्ला-मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए होगी संगम प्रीमियर लीग

युगवार्ता    16-Jan-2026
Total Views |
संगम प्रीमियर लीग


--अब टी-20 की जगह एक दिवसीय प्रारूप में होंगे मुकाबले

प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स.)। आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली संगम प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता अब एक दिवसीय लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रारूप में आयोजित होगी। सभी मुकाबले निर्धारित 40-40 ओवर के खेले जायेंगे। यह प्रतियोगिता अब आनंद शुक्ला-मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए होगी। इसमें भाग लेने के लिए छह टीमों के नाम तय किये गये हैं।

इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक एवं लीग समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश द्विवेदी ने शुक्रवार काे बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से लीग के प्रारूप में बदलाव किया गया है। प्रतियोगिता 11 से 26 फरवरी तक केपी इंटर कॉलेज मैदान में पर आयोजित की जायेगी। सभी मुकाबले 40-40 ओवर के होंगे। विजेता टीम को 75,000 रुपये और उपविजेता टीम को 45,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। प्रत्येक मैन ऑफ दि मैच को 2000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए छह टीमों जस्टिस एसएन द्विवेदी एकादश, चीफ जस्टिस एस. के. वर्मा एकादश, चीफ जस्टिस अमिताव बनर्जी एकादश, चीफ जस्टिस एचएन सेठ एकादश, जस्टिस यशोदा नंदन एकादश और जस्टिस एएन वर्मा एकादश का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें संगम प्रीमियर लीग में पंजीकृत खिलाड़ी ही चयन ट्रायल में भाग लेने के पात्र होंगे। चयन ट्रायल 25 एवं 26 जनवरी को केपी इंटर कॉलेज मैदान पर किए जाएंगे। जो पंजीकृत खिलाड़ी संशोधित प्रारूप में भाग नहीं लेना चाहते हैं, वे चयन ट्रायल प्रारम्भ होने से पूर्व इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन से अपना पंजीकरण शुल्क वापस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ियों के चयन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें अनुराग श्रीवास्तव (अध्यक्ष), एलबी काला (सदस्य), प्रशांत मालवीय (सदस्य) हैं। चयनित खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags