केंद्रीय मंत्री गडकरी आज मप्र को देंगे 4,400 करोड़ की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात

युगवार्ता    17-Jan-2026
Total Views |
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)


भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी आज शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां प्रदेशवासियों को 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियाजनाओं की सौगात देंगे।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी आज शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर विदिशा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री गडकरी आज दोपहर 12 बजे विमान से भोपाल एयरपोर्ट आएंगे और यहां दोपहर 12.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे विदिशा के खेल स्टेडियम हेलीपैड पर आगमन के पश्चात रोड शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे पुरानी कृषि उपज मंडी विदिशा में आयोजित सड़क परिजयोजनाओं के भूमिपूजन एव लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के उपरांत केन्द्रीय मंत्री दोपहर 3.30 बजे विदिशा खेल स्टेडियम से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में आयोजित कार्यक्रम में 4,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियाजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। करीब 181 किलोमीटर लम्बी ये परियोजनाएं मध्य भारत एवं बुंदेलखंड क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और कुशल, प्रशिक्षित चालकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में तीन आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। विदिशा और सागर जिलों में प्रस्तावित ये तीन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त होंगे। ये केंद्र सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार विकसित करने तथा युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएँ1. रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण- लंबाई 12 किमी-लागत - 418 करोड़ रुपये।2 देहगांव–बम्होरी मार्ग का निर्माण कार्य. लंबाई: 27 किमी, लागतः 60 करोड़ रुपये।

शिलान्यास होने वाली परियोजनाएँ

1. भोपाल-विदिशा खंड का 4-लेन चौड़ीकरण. लंबाई 42 किमी, लागत- 1041 करोड़ रुपये।2. विदिशा-ग्यारसपुर खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, लंबाई 29 किमी, लागत - 543 करोड़ रुपये।3. ग्यारसपुर-राहतगढ़ खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, लंबाई 36 किमी, लागत- 903 करोड़ रुपये।4 राहतगढ़-बेरखेड़ी खंड का 4-लेन चौड़ीकरण, लंबाई: 10 किमी, लागतः 731 करोड़ रुपये।5. सागर वेस्टर्न बायपास (ग्रीनफील्ड) का 4-लेन निर्माण, लंबाई 20.2 किमी, लागत- 688 करोड़ रुपये।6. भोपाल–ब्यावरा खंड पर 05 अंडरपास, लंबाई 5 किमी, लागत - 122 करोड़ रुपये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Tags