मप्र: राहुल गांधी आज इंदौर आएंगे, भागीरथपुरा में दूषित जल कांड से पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

युगवार्ता    17-Jan-2026
Total Views |
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर


भाेपाल/इंदौर , 17 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आएंगे। वे यहां भागीरथपुरा इलाके में दूषित जलकांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के स्वजनाें से मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी को पीड़ित परिवारों से मिलवाने के लिए कांग्रेस ने प्रशासन को चार घरों की सूची सौंपी है। भागीरथपुरा की संकरी गलियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इलाके में संकरी गलियों के कारण काफिला घर तक नहीं जा सकेगा, इसलिए गली के कोने से पैदल चलकर पीड़ित परिवार तक पहुंचेंगे।

राहुल गांधी के इंदौर दौरे से पहले शुक्रवार रात में सुरक्षा एजेंसियों ने उनके दौरे के रूट को देखा। सुरक्षा एजेंसियाें ने 5 माह के मृतक अव्यान साहू, गीता बाई और अशोक पंवार के घर के रूट का जायजा लिया है। राहुल गांधी प्रभावित परिवारों से संस्कार गार्डन में मुलाकात भी करेंगे। कांग्रेस की ओर से सभी मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की जाएगी। मुलाकात का समय दोपहर 12.45 से दोपहर 1.45 तक रहेगा। इसके बाद यही राहुल मीडिया से बात करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता साथ में होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Tags