सीपीआई शताब्दी समारोह: खम्मम में भव्य जनसभा, डी. राजा और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

युगवार्ता    18-Jan-2026
Total Views |
सी पी आई राजा


खम्मम, 18 जनवरी (हि.स.)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के शताब्दी समारोह के तहत रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीपीआई के महासचिव डी. राजा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। देश के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर तेलुगु भाषी राज्यों से हजारों पार्टी कार्यकर्ता और नेता समारोह में पहुंचे।

सभा को संबोधित करते हुए डी. राजा ने कहा कि सीपीआई ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई और कई कुर्बानियां दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी और शुरू से ही उसका स्पष्ट रुख था कि भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस और सीपीआई दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं थी। डी. राजा ने आरएसएस पर ब्रिटिश हुकूमत से समझौता करने का आरोप भी लगाया।

विदेश नीति पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए डी. राजा ने फिलिस्तीन में हो रही हिंसा की निंदा की और अमेरिका व इजराइल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अमेरिका के सामने झुकने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि कम्युनिस्टों ने हमेशा गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को रजाकारों से आज़ाद कराने में भी कम्युनिस्ट आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका रही है। केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को भाजपा से उतना ही खतरा है, जितना कभी अंग्रेजों से था।

शताब्दी समारोह खम्मम के एसआरबीजीएनआर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां 60 फुट का भव्य मंच, विशाल डिजिटल स्क्रीन और लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। पूरे शहर को लाल झंडों और बैनरों से सजाया गया, जिससे खम्मम पूरी तरह लाल रंग में रंगा नजर आया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Tags