पीडब्ल्यूएल 2026 : हरियाणा थंडर्स का अपराजेय अभियान जारी, दिल्ली पर 6–3 से दर्ज की जीत

युगवार्ता    18-Jan-2026
Total Views |
युई सुसाकी


नोएडा, 18 जनवरी (हि.स.)। जापानी दिग्गज युई सुसाकी ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा थंडर्स को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के पांचवें मैच में दिल्ली दंगल वॉरियर्स के खिलाफ 6–3 की प्रभावशाली जीत दिलाई। सुसाकी ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात्र 57 सेकंड में मुकाबला जीतकर लीग इतिहास की सबसे तेज़ तकनीकी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इस जीत के साथ हरियाणा ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। सुसाकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि दिल्ली दंगल वॉरियर्स के तुरान बायरामोव को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मैच के बाद हरियाणा थंडर्स की कप्तान युई सुसाकी ने कहा, “आज का मुकाबला अच्छा रहा और मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। मेरा लक्ष्य निर्णायक तरीके से जीत दर्ज करना था, चाहे वह पिन के जरिए हो या तकनीकी श्रेष्ठता से और मैं अपनी योजना को अच्छे से लागू कर पाई। टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सभी खिलाड़ियों का प्रयास उत्साहजनक रहा।”

दिल्ली दंगल वॉरियर्स के कप्तान सुजीत कलकल ने कहा, “हमारी उम्मीद जीत की थी, लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबले हमारे पक्ष में नहीं गए। ये मुकाबले कड़े और करीबी थे, एकतरफा नहीं, लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। हम हार से सीख लेंगे। टीम के रूप में खुद को दोबारा संगठित करेंगे और आगामी मुकाबलों में मजबूत वापसी करेंगे।”

हरियाणा ने शुरुआत 76 किग्रा महिला वर्ग में काजल धोचक के जरिए शानदार अंदाज में की। कड़े मुकाबले में काजल ने अनास्तासिया अल्पयेवा को 6–5 से हराया। दूसरे पीरियड में बनाई गई मामूली बढ़त को उन्होंने अंत तक बरकरार रखते हुए हरियाणा को शुरुआती बढ़त दिलाई।

इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में अंकुश चंद्रम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुभम कौशिक को 13–3 से पराजित कर हरियाणा की बढ़त 2–0 कर दी।

मैच का निर्णायक क्षण 53 किग्रा महिला मुकाबले में आया, जहां युई सुसाकी ने अपनी गति, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन नमूना पेश किया। सारिका को पूरी तरह दबाव में रखते हुए सुसाकी ने मात्र 57 सेकंड में 16–0 की तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की, जो न केवल मुकाबले का रुख तय करने वाला पल था बल्कि एक नया लीग रिकॉर्ड भी बना।

इसके बाद हैवीवेट वर्ग में अनिरुद्ध गुलिया ने रोनक को 13–0 से हराकर हरियाणा की पकड़ और मजबूत कर दी।

57 किग्रा महिला वर्ग में नेहा सांगवान ने कनाडा की कार्ला गोंजालेज को तकनीकी श्रेष्ठता से पराजित कर हरियाणा के लिए पांचवीं जीत सुनिश्चित की और मैच लगभग सील कर दिया।

दिल्ली को पहली सफलता 65 किग्रा पुरुष वर्ग में मिली, जहां कप्तान सुजीत कलकल ने रणनीतिक मुकाबले में तुमुर ओचिर तुलगा को 2–1 से हराया।

हालांकि, हरियाणा ने जल्द ही वापसी करते हुए 62 किग्रा महिला वर्ग में इरीना कोलियाडेंको के शानदार प्रदर्शन के दम पर अंजली को 13–0 से हराकर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

74 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली के तुरान बायरामोव ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 8–1 से जीत दर्ज की और दिल्ली के लिए दूसरा मुकाबला अपने नाम किया। 86 किग्रा पुरुष वर्ग का अंतिम मुकाबला बिना खेले ही दिल्ली दंगल वॉरियर्स के नाम रहा, क्योंकि हरियाणा थंडर्स की ओर से फॉरफिट किया गया।

इस 6–3 की जीत के साथ हरियाणा थंडर्स ने दो मैचों में चार अंकों के साथ पीडब्ल्यूएल 2026 अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया और शुरुआती खिताबी दावेदार के रूप में

अपनी स्थिति मजबूत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags