देवकीनंदन महाराज ने सनातन प्रीमियर लीग का लोगो और पोस्टर किया लॉन्च

युगवार्ता    19-Jan-2026
Total Views |
‘एसपीएल’ का लोगो, पोस्टर जारी करते हुए देवकीनंदन महाराज


- 13 मार्च से मप्र के इंदौर में होगा सनातन प्रीमियर लीग(एसपीएल) का शुभारंभ- विजेता को 31, उप-विजेता को 15 लाख व मैन ऑफ द सीरीज को मिलेगी कार - पूर्व भारतीय कप्तान क्रिकेटर मदनलाल शर्मा की देख-रेख में होगा आयोजन

मथुरा, 19 जनवरी(हि.स.)। आईपीएल में बांग्लादेशी क्रिकेटर के विरोध के बाद कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने ‘सनातन प्रीमियर क्रिकेट लीग 2026’ (एसपीएल) की घोषणा कर दी है। प्रियाकान्तजु मंदिर पर सोमवार को ‘एसपीएल’ का लोगो और पोस्टर जारी किया गया। प्रसिद्ध धर्मगुरूओं के सानिध्य में आठ राज्यों से सनातनी युवाओं की टीमें इस क्रिकेट लीग में भाग लेंगी। इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय एसपीएल आयोजन में विजेता को 31 लाख रूपये तथा उप-विजेता को 15 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मैच से एकत्रित राशि से जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाएगी।

छटीकरा मार्ग स्थित ठा. श्रीप्रियाकान्तजु मंदिर पर आयोजित एक समारोह से पूर्व देवकीनंदन महाराज एवं प्रसिद्ध पूर्व रेसलर खली ने सनातन क्रिकेट लीग का पोस्टर जारी किया। उन्होंने कहा कि सनातनी प्रतिभाओं को खोजकर खेल के माध्यम से भी आगे बढ़ाया जाएगा। खली ने कहा कि सनानती युवाओं को लेकर यह एक अच्छी पहल साबित होगी, हम भी इसमें शामिल होंगे। इससे पूर्व दिल्ली में ‘सनातन क्रिकेट क्लब’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिन्मयानंदन बापू, पूर्व क्रिकेटर मदनलाल शर्मा, क्लब फाउन्डर विजय शर्मा की मौजदूगी में देवकीनंदन महाराज ने 13 से 15 मार्च के बीच इंदौर में ‘सनातन क्रिकेट लीग’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी। ‘सनातन क्रिकेट क्लब’ के फाउन्डर विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज के संरक्षण में तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मदनलाल शर्मा क्रिकेट के नियमानुसार लीग को सम्पन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश से होनहार खिलाड़ियों को इस सनातन लीग में जोड़ा जाएगा। शिवकथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा, चिन्मयानंद बापू, इंद्रेश उपाध्याय सहित अन्य बड़े धर्माचार्य, संत आदि अपनी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।

देशभर से ये आठ टीमें लेंगी हिस्सा- सनातन प्रीमियर क्रिकेट लीग में भारत के अलग-अलग राज्यों से कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों के नाम देश के महान वीरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं।

1. छत्रपति शिवाजी वॉरियर्स - महाराष्ट्र

2. सुभाष चंद्र बोस फ्रीडम - पश्चिम बंगाल

3. सरदार भगत सिंह ब्रिगेड - पंजाब

4. रानी लक्ष्मीबाई स्ट्राइकर्स - उत्तर प्रदेश

5. अहिल्या माता गार्जियन्स - मध्य प्रदेश

6. सम्राट अशोक लायंस - दिल्ली

7. चंद्रशेखर आजाद सेना - उत्तराखंड

8. महाराणा प्रताप रणबांकुरे - राजस्थान

सनातन प्रीमियर लीग (एसपीएल) का फॉर्मेट -सनातन प्रीमियर लीग में टी-10 फॉर्मेट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे । फाइनल मुकाबले से पहले एक स्पेशल फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जो आपसी सद्भाव, एकता और खेल भावना का प्रतीक होगा।

02 फरवरी से 8 शहरों में शुरू होंगे ‘एसपीएल 2026’ के ट्रायल -सनातन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल्स 02 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। ये ट्रायल्स 8 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें अच्छे खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जो अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएँगे।

इन आठ शहरों में होंगे ट्रायल्स -नवी मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, लखनऊ, इंदौर, नोएडा, देहरादून, जयपुर।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

Tags