चुनाव आयोग 21 से 23 जनवरी तक आईआईसीडीईएम-2026 की करेगा मेजबानी

युगवार्ता    19-Jan-2026
Total Views |
Third Phase of Special Intensive Revision to Begin Soon in Remaining States, UTs


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग पहले भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) 2026 के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह सम्मेलन 21 से 23 जनवरी तक यहां के भारत मंडपम में आयोजित होगा। भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईएचआईडीईएम) द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक आईआईसीडीईएम 2026 निर्वाचन प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला इस प्रकार का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें विश्व-भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, भारत स्थित विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों, और शिक्षाविदों तथा निर्वाचन कार्यों से जुड़े विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी के साथ 21 जनवरी को उ‌द्घाटन सत्र में प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में निर्वाचन प्रबंध निकायों (ईएमबी) के सामान्य और पूर्ण अधिवेशन में उ‌द्घाटन सत्र, ईएमबी लीडर्स के पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्य-समूह की बैठकों के अलावा वैश्विक चुनावी मुद्दों, मॉडल अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित विषयपरक सत्र शामिल हैं।

राज्यों/संघ राज्य-क्षेत्रों के सीईओ के नेतृत्व में गठित और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदों द्वारा समर्थित कुल 36 थीमेटिक समूह इस सम्मेलन के दौरान गहन विचार-विमर्शों में सहभागिता करेंगे। इन चर्चाओं में 4 आईआईटी, 6 आईआईएम, 12 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और आईआईएमसी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी भागीदारी होगी।

चुनाव आयोग दुनिया भर में ईएमबी के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ईएमबी के साथ 40 से अधिक ‌द्विपक्षीय बैठकें करेगा। आयोग द्वारा चुनाव संबंधी सभी प्रकार की सूचनाओं और सेवाओं के लिए ईसीआई के वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म ईसीआईनेट का भी औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों के साथ-साथ भारत में चुनावों के संचालन की विशालता और जटिलता को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दो स्तंभों मतदाता सूची तैयार करने तथा चुनावों की संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हाल ही में की गई पहलों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

विश्व के सबसे बड़े चुनाव, लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजन पर प्रकाश डालने वाली एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंडिया डिसाइड्स’ को भी आईआईसीडीईएम-2026 के पहले दिन प्रदर्शित किया जाएगा।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags