गोयल ने अमेरिकी राजदूत गोर और सीनेटर डेन्स के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

युगवार्ता    19-Jan-2026
Total Views |
अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स और राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात करते पीयूष गोयल


अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स और राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात करते पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली, 19 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को नई दिल्‍ली में अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स और भारत में अमेरिकी के नये राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों के मोर्चे पर विचारों का फायदेमंद आदान-प्रदान किया गया।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा कि अपने अच्छे दोस्तों अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।

इससे एक दिन पहले रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत दौरे पर आये अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और इसके रणनीतिक महत्व पर खुलकर और विस्तार से चर्चा हुई।

पिछले हफ्ते अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने भी सीनेटर डेन्स से मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags