रोहतक रॉयल्स ने मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा के नेतृत्व में की प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत

युगवार्ता    19-Jan-2026
Total Views |
प्रशिक्षण करते रोहतक रॉयल्स के खिलाड़ी


रोहतक, 19 जनवरी (हि.स.)। एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली रोहतक रॉयल्स, जो उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) में रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइज़ी है, ने नव नियुक्त मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा के मार्गदर्शन में रोहतक में अपने प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर दी है। यह आगामी सत्र के लिए टीम की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत है। हाल ही में शुरू किया गया कबड्डी चैंपियंस लीग ट्रॉफी टूर राज्य भर में यात्रा कर रहा है और 21 जनवरी को रोहतक पहुंचेगा।

सुरेंद्र नाडा के लिए यह शिविर उनके 15 वर्षों से अधिक के शानदार खेल करियर के बाद एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। 2016 कबड्डी विश्व कप, 2017 एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, 2018 दुबई कबड्डी मास्टर्स और 2019 साउथ एशियन गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नाडा अब साइडलाइन से रोहतक रॉयल्स को संवारने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कबड्डी चैंपियंस लीग में रोहतक रॉयल्स की यात्रा की शुरुआत पर मुख्य कोच सुरेंद्र नाडा ने कहा, “यह हमारे लिए, हमारे खिलाड़ियों के लिए और हमारे राज्य के लिए बेहद खुशी की बात है। हरियाणा में कबड्डी खिलाड़ियों की बड़ी संख्या है और इस खेल के प्रति गहरा जुनून है। यह लीग आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी और नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगी, जिससे अंततः हरियाणा को एक मजबूत मंच के माध्यम से लाभ मिलेगा।”

सीनियर खिलाड़ियों, उभरती प्रतिभाओं और मजबूत स्थानीय प्रतिनिधित्व के संतुलन वाली टीम के निर्माण पर जोर देते हुए नाडा ने टीम के तालमेल को बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में मेरी यात्रा ने मुझे इस नई भूमिका के लिए मजबूत आधार दिया है और रोहतक रॉयल्स के कोच के रूप में कदम रखना मेरे लिए रोमांचक और प्रेरणादायक है। टीम में काफी क्षमता है और हमारा फोकस सही संयोजन और मजबूत ऑन-मैट समन्वय बनाने पर है।”

रोहतक रॉयल्स के सेटअप में अनुभव की भूमिका को रेखांकित करते हुए नाडा ने सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, “कबड्डी में, जैसे किसी भी अन्य खेल में, अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का एक साथ अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है। सीनियर खिलाड़ी और कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वे टीम को एकजुट रखें। जब यह संतुलन सही होता है, तो एक मजबूत टीम संयोजन बनता है, और यही सफलता की कुंजी है।”

उद्घाटन सत्र में रोहतक रॉयल्स की भागीदारी को लेकर नाडा का मानना है कि यह मंच खेल को मजबूती देने के साथ-साथ फ्रेंचाइज़ियों को भी धीरे-धीरे आगे बढ़ने का अवसर देगा।

उन्होंने कहा, “कबड्डी एक पारंपरिक मिट्टी का खेल है और हम इसे कदम दर कदम आगे बढ़ा रहे हैं। जैसे-जैसे केसीएल मजबूत होगा, इसे और अधिक समर्थन मिलता जाएगा। हरियाणा में खेलों को मजबूती मिलेगी, हमारी युवा पीढ़ी आगे बढ़ेगी, हरियाणा को लाभ होगा और देश को भी फायदा होगा।”

रोहतक में चल रहा यह प्रशिक्षण शिविर प्रतिस्पर्धी मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों की पोज़िशन और टीम के समग्र संतुलन के आकलन पर केंद्रित रहेगा। तैयारियां जोरों पर हैं और 21 जनवरी को केसीएल ट्रॉफी के रोहतक पहुंचने के साथ, रोहतक रॉयल्स कबड्डी चैंपियंस लीग में अपने सफर की एक मजबूत और सकारात्मक शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags