(अपडेट) किश्तवाड़ में आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना के हेलीकॉप्टर तैनात

युगवार्ता    19-Jan-2026
Total Views |
कठुआ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान फिर से शुरू, एक सुरक्षाकर्मी घायल


किश्तवाड, 19 जनवरी (हि.स.) किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे आतंकवादियों के एक समूह की तलाश के लिए सोमवार को सेना के हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। यह अभियान रविवार को चत्रू सेक्टर के मन्द्रल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में शुरू किया गया था, लेकिन दुर्गम इलाके और कम दृश्यता के कारण रविवार देर रात इसे रोक दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें आतंकवादियों के ग्रेनेड फेंके जाने से आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। आज सूर्योदय होते ही सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों ने फिर से अभियान शुरू किया और घेराबंदी कड़ी कर दी। घने जंगलों वाले क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि सेना के हेलीकॉप्टर ऑपरेशन क्षेत्र पर हवाई निगरानी बनाए रखने के लिए उड़ानें भर रहे हैं।

खुफिया जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने के संदेह में दो से तीन आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुई गोलीबारी के बाद से आतंकवादियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ है। अधिकारियों ने आगे कहा कि अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags