दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से मिली राहत, एक्यूआई 236 दर्ज

युगवार्ता    02-Jan-2026
Total Views |
एक्यूआई


नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को लंबे समय बाद प्रदूषण की मात्रा कम होने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 236 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है जबकि नोएडा का 229, ग्रेटर नोएडा 238 और गुरुग्राम का एक्यूआई 187 दर्ज किया गया है, जो 'खराब' तथा ‘मध्यम’ श्रेणी को दर्शाते हैं। आज राजधानी के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 300 से कम दर्ज किया गया है। इनमें नजफगढ़ का 291, अशोक विहार का 284, पंजाबी बाग का 279, सोनिया विहार का 274, आईआईटी का 268, आईटीओ का 261, अलीपुर का 260, नरेला का 255, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 254, श्री अरबिंदों मार्ग का 251, मंदिर मार्ग का 228, बुराड़ी का 224, लोधी रोड आईएमडी का 222 पाया गया है, जबकि अया नगर का एक्यूआई 196 रहा।

इसके अलावा आनंद विहार का एक्यूआई 318, जहांगीरपुरी का 305, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का 305, सिरीफोर्ट का 317 और चांदनी चौक का 312 दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहे और सुबह के समय कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा तथा कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। यहां का अधिकतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। छह जनवरी तक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में शीत लहर के आसार हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार एक्यूआई में 0-50 की रेंज को 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Tags