विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा में केवल डिग्री पर्याप्त नहीं, छात्रों को हर दिन ज्ञान बढ़ाते रहना चाहिए : सीपी राधाकृष्णन

युगवार्ता    02-Jan-2026
Total Views |
सी.बी.राधाकृष्णन


चेन्नई, 02 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के वानगर स्थित डॉ. एम.जी.आर. शिक्षा एवं शोध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 34वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 5,500 से अधिक छात्रों को विभिन्न विषयों में डिग्रियां प्रदान की गईं। इनमें सामान्य चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 से अधिक मेधावी छात्रों को उपराष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से डिग्रियां और सम्मान प्रदान किया गया।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया साल आपसी सौहार्द और शुभेच्छाओं के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेन्नई जैसे महानगर में नए साल के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम है और यह शहर हमेशा बदलावों को खुले मन से अपनाने के लिए जाना जाता है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह इसकी निरंतर प्रगति का प्रतीक है। यह संस्थान वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जहां से वे नई जिम्मेदारियों और चुनौतियों के साथ जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है। सभी स्नातकों से उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल को लगातार बढ़ाते रहें, ताकि वे न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त कर सकें, बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान दे सकें।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज के युग में शिक्षा केवल प्रमाणपत्र तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। छात्रों को सीखने, शोध करने और नई क्षमताओं को विकसित करने की निरंतर प्रक्रिया में लगे रहना होगा। उन्होंने जोर दिया कि ज्ञान का सतत विकास ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा और ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के विकास में सकारात्मक रूप से करें।

समारोह में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नयनार नागेन्द्रन और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के कोषाध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का समापन उत्साह और गौरव के माहौल में हुआ, जहां विद्यार्थियों और उनके परिजनों में विशेष उल्लास देखने को मिला।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Tags