
तुमकुरु, 20 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक राज्य के तुमकुर सिद्धगंगा मठ के शिवैक्य शिवकुमार महायोगियों के लिंगैक्य के सात वर्ष पूर्ण होने पर आयाेजित हाेने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शमिल हाेंगे। इसके लिए सिद्धगंगा मठ में तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनज़र सिद्धगंगा मठ एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बंदोबस्त किए हैं।
सिद्धगंगा शिक्षा संस्था के सचिव टीके नंजुंडप्प ने मंगलवार काे बताया कि श्रीसिद्धगंगा मठ में 7वें पुण्य स्मरणोत्सव में भाग लेने के लिए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन बुधवार काे यहां पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति कल प्रातः 10:50 बजे सिद्धगंगा मठ पहुंचेंगे। वे सबसे पहले शिवकुमार महायोगियों की गद्दी पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे गोसल सिद्धेश्वर मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत तथा केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में सिद्धगंगा मठ के अध्यक्ष सिद्धलिंग स्वामीजी, सद्गुरु मधुसूदन साईं तथा सिद्धगंगा मठ के उत्तराधिकारी शिवसिद्धेश्वर स्वामी का भी सान्निध्य मिलेगा।
संस्था के सचिव टीके नंजुंडप्प ने बताया कि मठ में कल सुबह 5 बजे से ही विविध धार्मिक अनुष्ठान और पूजा के कार्य शुरू हाे जाएंगे। शिवकुमार महायोगियों की गद्दी पर मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा संपन्न की जाएगी। सुबह 8 बजे रुद्राक्ष मंडप में शिवकुमार महायोगियों की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा