टी20 विश्व कप में भारत में न खेलने के अपने रूख पर बांग्लादेश बरकरार

युगवार्ता    20-Jan-2026
Total Views |
बांग्लादेश क्रिकेट टीम


ढाका, 20 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने मंगलवार को साफ किया कि आईसीसी टी20 विश्व कप भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश अपने रुख में कोई बदलाव नहीं करेगा। उन्होंने यह भी खारिज किया कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से हटता है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा।

आसिफ नज़रुल ने कहा कि बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार किया है और आईसीसी से अनुरोध किया है कि उसके मैच सह-मेज़बान श्रीलंका में कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट और अडिग है।

पिछले सप्ताहांत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और आईसीसी अधिकारियों के बीच ढाका में बातचीत हुई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। यह गतिरोध उस समय और गहरा गया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स को मौजूदा राजनीतिक तनाव के बीच मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया।

सूत्रों के अनुसार, आईसीसी ने इस मामले के समाधान के लिए 21 जनवरी की समयसीमा तय की है। यदि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करना पड़ा, तो उन्हें तैयारी के लिए कम से कम 15 दिन का समय देना होगा, क्योंकि स्कॉटलैंड विश्व कप के लिए क्वालिफाई न कर पाने वाली सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है।

बांग्लादेश ने अपने ग्रुप को बदलने का भी प्रस्ताव रखा था, लेकिन आयरलैंड ने इस पर सहमति देने से इनकार कर दिया।

आसिफ नज़रुल ने पत्रकारों से कहा, “मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में हमारी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। अगर आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबाव में आकर हम पर अनुचित शर्तें थोपने की कोशिश करता है, तो हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “अतीत में ऐसे उदाहरण हैं जब पाकिस्तान ने भारत की यात्रा से इनकार किया और आईसीसी ने टूर्नामेंट का वेन्यू बदला। हमने भी तार्किक आधार पर वेन्यू बदलने की मांग की है और किसी भी तरह के अव्यावहारिक दबाव में आकर भारत में खेलने को मजबूर नहीं किया जा सकता।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags