बीपीएमवायम क्रिकेट फाइनल में भागलपुर ने फारबिसगंज को 33 रन से हराया

युगवार्ता    21-Jan-2026
Total Views |
अररिया फोटो:अतिथि और आयोजक


अररिया फोटो:ट्रॉफी प्रदान करते


अररिया 21 जनवरी(हि.स.)। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन वन का फाइनल में भागलपुर ने फारबिसगंज को 33 रनों से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। फारबिसगंज हवाई फील्ड मैदान में आज खेले गए फाइनल मैच में फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भागलपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया, परंतु 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और मुकाबला भागलपुर के नाम रहा।

मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम.जैन के फारबिसगंज आगमन पर फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। संस्कृति शाखा की अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी ने पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया तथा शाखा की सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया।

क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। इसी अवसर पर फारबिसगंज शाखा के सक्रिय सदस्य एवं प्रांतीय खेल-कूद संयोजक निशांत गोयल को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया, जो पूरे बिहार प्रांत के लिए गर्व का विषय है।

समापन समारोह में मौजूद कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Tags