स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 21 जनवरी (हि.स.)। ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का असर अब यूरोप-अमेरिका व्यापार संबंधों पर भी दिखने लगा है। यूरोपीय संसद के एक अहम समूह ने बुधवार को ईयू-यूएस ट्रेड डील को मंजूरी देने के लिए होने वाले मतदान को रोक दिया। यह कदम ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात कहने और विरोध करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के बाद उठाया गया।
यूरोपीय संसद की व्यापार समिति के अध्यक्ष बर्न्ड लैंगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “ईयू-यूएस डील अनिश्चितकाल के लिए बर्फ पर डाल दी गई है।” हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि पूरा व्यापार समझौता रद्द किया गया है या फिर इसके वे हिस्से लागू रहेंगे, जो पहले ही प्रभाव में आ चुके हैं।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच जुलाई में इस व्यापार समझौते पर प्रारंभिक सहमति बनी थी। इसके तहत कई प्रावधानों को औपचारिक हस्ताक्षर से पहले ही लागू कर दिया गया था। इस डील में यूरोपीय संघ से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 15 प्रतिशत टैरिफ का प्रावधान था।
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब ट्रंप ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से कहा कि वे ग्रीनलैंड हासिल करने के लिए बल प्रयोग नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने बार-बार यूरोप से ग्रीनलैंड अमेरिका को सौंपने की मांग दोहराई। इस बयान ने ईयू-यूएस रिश्तों में नई तल्खी पैदा कर दी है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय