मैटर ने देश के पहले एआई-डिफाइंड व्हीकल प्लेटफॉर्म का किया उद्घाटन, कंपनी अगले 3 साल में कई नए मॉडल करेगी पेश

युगवार्ता    21-Jan-2026
Total Views |
इलेक्ट्रिक कंपनी मैटर की मोटर साइकिल के हिस्से


इलेक्ट्रिक कंपनी मैटर का एआई-डिफाइंड व्हीकल प्लेटफॉर्म


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी मैटर ने गुरुवार को देश का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता-परिभाषित वाहन मंच (एआई-डिफाइंड व्हीकल प्लेटफॉर्म) उद्घाटन किया। इस घोषणा को कंपनी के संस्थापक और समूह सीईओ मोहाल लालभाई और सह-संस्थापक और समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) कुमार प्रसाद टेलिकेपल्ली ने तकनीकी दिवस 3.0 कार्यक्रम में किया।

कार्यक्रम में कंपनी के संस्थापक और समूह सीईओ मोहाल लालभाई ने कहा कि दुपहिया वाहन अब तक मशीनों से तय होते थे लेकिन अब बुद्धिमत्ता उन्हें परिभाषित करेगी। यह सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का बदलाव नहीं है बल्कि पूरी श्रेणी का पुनर्निर्धारण है। कंपनी के सीटीओ कुमार प्रसाद टेलिकेपल्ली ने कहा कि एआईडीवी से विकास की गति तेज होगी और वाहन हर किलोमीटर चलने के साथ सीखते जाएंगे।

प्रसाद टेलिकेपल्ली ने बताया कि कंपनी का कृत्रिम बुद्धिमत्ता-परिभाषित वाहन मंच मौजूदा विद्युत ढांचे का केवल उन्नयन नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह नई सोच पर आधारित है। इसमें वाहन स्वयं सीखते हैं और समय के साथ बेहतर होते जाते हैं। इंजन की शक्ति, बैटरी की आयु और ताप को नियंत्रित करने की क्षमता, ये सब वास्तविक समय में बदलते और सुधरते रहते हैं। यह तकनीक वाहनों को अधिक टिकाऊ और किफायती बनाने में सहायक होगी।

कंपनी ने बताया कि इन वाहनों की पहचान केवल हार्डवेयर से नहीं होगी, बल्कि उनमें मौजूद कृत्रिम बुद्धिमत्ता ही असली गेमचेंजर होगा। एआईडीवी प्लेटफॉर्म के जरिए अगले तीन से चार साल में कई नए मॉडल बाजार में उतारे जाएंगे। इसमें प्रदर्शन, सुरक्षा, ऊर्जा बचत और टिकाऊपन पर खास ध्यान दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म वाहनों को लगातार बेहतर बनाता रहेगा और समय के साथ उनकी क्षमता बढ़ती जाएगी।

कंपनी की अगले 36 से 48 महीनों में पांच नए सेगमेंट में उत्पाद उतारने की योजना है। इसमें स्ट्रीट मोटरसाइकिल, स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल, एडवेंचर मोटरसाइकिल, युवाओं के लिए कम्यूटर मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। इस रणनीति के जरिए कंपनी भारत के दुपहिया बाजार के बड़े हिस्से को कवर करना चाहती है।

कंपनी दावा है कि एआईडीवी प्लेटफॉर्म वाहनों को केवल इलेक्ट्रिक ही नहीं बल्कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी होगी। यह तकनीक इंजन, बैटरी और अन्य हिस्सों को वास्तविक समय में नियंत्रित करेगी और वाहन को लगातार बेहतर बनाएगी।

उल्लेखनीय है कि मैटर पहले ही एरा नामक गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर चुका है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड मोटर और बैटरी जैसी कई नई तकनीकें दी गई थीं। कंपनी के पास 400 से ज्यादा तकनीकी नवाचार और 97 पेटेंट हैं। एरा पहले से ही सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें हर ओटीए अपडेट के साथ वाहन की क्षमता बढ़ती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags