प्रधानमंत्री मोदी ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

युगवार्ता    21-Jan-2026
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)।


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इन राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन राज्यों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे भी प्रगति के नए शिखर छुएं, यही कामना है।

प्रधानमंत्री ने आज एक्स पोस्ट पर मेघालय के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता और प्राकृतिक सुंदरता देश-विदेश में सराही जाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि मेघालय भविष्य में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

प्रधानमंत्री ने मणिपुर राज्य के लोगों से कहा कि मणिपुर के लोग भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति राज्य के जुनून की सराहना की और मणिपुर के निरंतर विकास की कामना की।

त्रिपुरा के लोगों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की यात्रा परंपरा और आधुनिकता के सुंदर संगम से परिपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में हुए परिवर्तन और त्रिपुरा के लोगों की मेहनत भारत की विकास यात्रा को गति दे रही है। उन्होंने राज्य की समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Tags