दक्षिण भारत को मिली चार नई रेल सेवाएं, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

युगवार्ता    21-Jan-2026
Total Views |
भारतीय रेलवे का लोगो


नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से चार नई यात्री और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत को मंजूरी दे दी है। ये नई सेवाएं दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक, पर्यटन और वाणिज्यिक केंद्रों को आपस में जोड़ेंगी। संबंधित ज़ोनल रेलवे को इन ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, दक्षिण रेलवे द्वारा त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच रेलगाड़ी संख्या 56115/56116 पैसेंजर ट्रेन शुरू की जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और मार्ग में पुंकुन्नम स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव होगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

इसके अलावा, नागरकोइल–मंगलुरु जंक्शन के बीच रेलगाड़ी संख्या 16329/16330 अमृत भारत एक्सप्रेस को साप्ताहिक सेवा के रूप में शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, वर्कला शिवगिरी, कोल्लम, कायंकुलम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे बोर्ड ने चार्लापल्ली–तिरुवनंतपुरम नॉर्थ के बीच 17041/17042 अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को भी मंजूरी दी है। यह साप्ताहिक ट्रेन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के अनेक महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इसी क्रम में, तांबरम–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच 16121/16122 अमृत भारत एक्सप्रेस को भी साप्ताहिक सेवा के रूप में शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, तिरुनेलवेली और नागरकोइल टाउन सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर इन ट्रेनों को उद्घाटन के लिए विशेष सेवा के रूप में चलाया जा सकता है, जो बाद में नियमित लिंक से जुड़ जाएंगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने और यात्रियों के बीच इन नई रेल सेवाओं की जानकारी व्यापक रूप से प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags