
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। दूरसंचार विभाग ने अपने करीब चार लाख पेंशनधारकों के लिए पेंशन से जुड़ी जानकारी को आसान बनाने के लिए पेंशन लेखा और प्रबंधन प्रणाली (संपन्न) को एकीकृत मोबाइल अनुप्रयोग (उमंग) से जोड़ दिया है।
केंद्रीय संचार मंत्रालय के अनुसार, इससे पेंशनधारक अपने पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) नंबर और जीवन प्रमाण पत्र की वैधता सीधे उमंग वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे। यानी अब उन्हें दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी और जरूरी जानकारी घर बैठे मिल जाएगी।
दिल्ली के प्रधान नियंत्रक संचार लेखा अधिकारी आशीष जोशी ने कहा कि इस सुविधा का मकसद पेंशनधारकों को आसान पहुंच देना, पारदर्शिता बढ़ाना और सेवाओं को तेज़ करना है। उन्होंने कहा कि हाल ही में डिजिलॉकर से भी सेवाएं जोड़ी गई हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को और मदद मिलेगी।
संपन्न पोर्टल साल 2018 में शुरू हुआ था। यह पूरी तरह डिजिटल मंच है, जहां पेंशन की पूरी प्रक्रिया होती है। मामले की शुरुआत से लेकर ई-पीपीओ जारी करने, भुगतान, लेखा, रिपोर्टिंग और शिकायत निवारण तक। पेंशनधारक अब सीधे अपने बैंक खाते में भुगतान पा रहे हैं और घर बैठे स्थिति देख सकते हैं, जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, मोबाइल नंबर या पता बदल सकते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर