ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026: अल्कराज ने हान्फमैन की चुनौती पार कर तीसरे दौर में बनाई जगह

युगवार्ता    21-Jan-2026
Total Views |
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज


मेलबर्न, 21 जनवरी (हि.स.)। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में जर्मनी के यानिक हान्फमैन को कड़े मुकाबले में 7-6(4), 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ अल्कराज ने करियर ग्रैंड स्लैम की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया।

पहले दौर में एडम वॉल्टन के खिलाफ आसान जीत दर्ज करने वाले 22 वर्षीय अल्कराज को इस बार रोड लेवर एरीना में हान्फमैन ने कड़ी चुनौती दी। मुकाबले में शुरुआती सेट में अल्कराज को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अनुभव और धैर्य का परिचय देते हुए मैच पर नियंत्रण हासिल किया।

पहले सेट में अल्कराज 1-3 से पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया। हालांकि, हान्फमैन की दमदार सर्विस के सामने उन्हें कई ब्रेक प्वाइंट गंवाने पड़े। अंततः टाईब्रेक में अल्कराज ने बाजी मारते हुए 78 मिनट तक चले पहले सेट को अपने नाम किया।

दूसरे सेट में अल्कराज ने अपनी रफ्तार और सटीक शॉट्स से दबदबा बनाया और बढ़त दोगुनी कर ली। तीसरे सेट से पहले हान्फमैन को मेडिकल उपचार लेना पड़ा, जिसके बाद अल्कराज पूरी तरह हावी नजर आए। उन्होंने लगातार दो बार सर्विस ब्रेक करते हुए मुकाबला आसानी से समाप्त कर दिया।

मैच के बाद अल्कराज ने कहा, “मुझे पता था कि वह शानदार खेलेगा। उसका स्तर मैं जानता हूं। शुरुआत में मुकाबला मेरी उम्मीद से ज्यादा मुश्किल था।”उन्होंने आगे कहा, “उसकी गेंदें बम की तरह आ रही थीं। मैं खुश हूं कि कठिन पहला सेट जीतने के बाद मैं अंत तक उच्च स्तर का खेल दिखा सका।”

अब तीसरे दौर में अल्कराज का सामना माइकल झेंग या कोरेंटिन मूटे से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags